ज़िन्दगी देती है मुझे प्रेरणा: दीप्ति नवल

दीप्ति नवल और अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, pr

इमेज कैप्शन, दीप्ति नवल की इस किताब को रिलीज़ किया अमिताभ बच्चन ने.

हाल ही में अभिनेत्री दीप्ति नवल ने लघु कहानियों की अपनी किताब 'द मैड तिबेतियन: स्टोरीस फ्रॉम दैन एंड नॉउ' रिलीज़ की. इससे पहले वो कविताओं की दो पुस्तकें प्रकाशित कर चुकी हैं.

अपनी नई किताब के बारे में बात करते हुए दीप्ति नवल कहती हैं, ''मैं इस किताब को लिखने के बाद बहुत संतुष्ट हूं. इस किताब में जितनी भी कहानिया हैं वो ज़िन्दगी से जुड़ी हुई हैं. सारी कहानियों की पृष्ठभूमि भारतीय ही है, बस एक कहानी न्यूयॉर्क में आधारित है.

किताब के शीर्षक ''द मैड तिबेतियन: स्टोरीस फ्रॉम दैन एंड नॉउ' के बारे में दीप्ति बताती हैं की 'द मैड तिबेतियन' इस किताब के लिए लिखी गई उनकी सबसे आख़िरी कहानी थी इसलिए वो उनके दिमाग में ताज़ा रह गई और किताब का शीर्षक भी बन गई.

दीप्ति कहती हैं कि वो और कहानियां लिखना चाहती हैं क्योंकि बहुत कुछ है उनके पास कहने के लिए. वो कहती हैं, ''ज़िन्दगी में कई चीज़ें आपको छूती हैं. कुछ आप भूल जाते हैं कुछ आपको याद रह जाती हैं. आपके दिमाग में इतनी यादें होती हैं और आप उन्हें दुनिया के साथ बटना चाहते हैं.''

लघु कहानियों की तरफदारी करते हुए दीप्ति नवल कहती हैं, ''लघु कहानियां अपनी कथा कहने के लिए एक बेहतरीन माध्यम हैं. इसमें कोई बंदिश नहीं होती आप कुछ पन्नों में अपनी पूरी कहानी कह सकते हैं. जीवन के किसी भी पहलु को सबके सामने रख सकते हैं.''

दीप्ति नवल की इस किताब को रिलीज़ किया अमिताभ बच्चन ने. इस मौके पर दीप्ति नवल की तारीफ करते हुए अमिताभ बोले, ''दीप्ति एक बेहद ही संवेदनशील व्यक्तित्व वाली महिला हैं और उनकी ये छवि आपको उनकी कहानियों में भी दिखाई देगी.''

इस मौके पर अमिताभ बच्चन के अलवा मौजूद थे लेखक और कवी प्रसून जोशी भी.