बॉलीवुड की हफ़्ते भर की हलचल तस्वीरों में देखिए...

गंगूबाई काठियावाड़ी की टीम फिल्म के प्रमोशन में मसरूफ़ है तो शमिता शेट्टी ने इसी हफ़्ते अपना जन्मदिन मनाया. तस्वीरों में देखें बॉलीवुड की हलचल.

बॉलीवुड के हफ़्ते भर की हलचल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ मशहूर फ़िल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली. ये तीनों अपनी आने वाली फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन के सिलसिले में मुंबई में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में शिरक़त कर रहे थे. यह फ़िल्म मुंबई के कमाठीपुरा इलाक़े की तवायफ़ गंगूबाई के जीवन पर आधारित है. यह फ़िल्म 25 फ़रवरी को रिलीज़ होने वाली है.
बॉलीवुड के हफ़्ते भर की हलचल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, कलर्स टीवी पर प्रसारित हुए बिग बॉस के 15वें सीज़न के ख़त्म होने के बाद अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के साथ शमिता शेट्टी. बुधवार को शमिता ने अपना 44वां जन्मदिन मनाया. इस मौक़े पर मुंबई में फोटों के लिए पोज़ देतीं दोनों बहनें.
बॉलीवुड के हफ़्ते भर की हलचल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अभिनेत्री कियारा आडवाणी मंगलवार को मुंबई में कहीं जाती हुईं. आडवाणी आने वाली फ़िल्मों भूल भुलैया 2, गोविंदा नाम मेरा, जुग जुग जियो, आरसी15 जैसी फ़िल्मों में नज़र आने वाली हैं.
बॉलीवुड के हफ़्ते भर की हलचल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अभिनेत्री आयशा शर्मा अपनी बहन नेहा शर्मा के साथ मुंबई में फोटो खिंचवाती हुईं. आयशा और नेहा दोनों अभिनेत्री हैं और कई फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. ये दोनों मूल रूप से बिहार की हैं और इनके पिता अजीत शर्मा बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं.
बॉलीवुड के हफ़्ते भर की हलचल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अभिनेत्री अनन्या पांडे मंगलवार को एक्टर धैर्य करवा के साथ फ़िल्म 'गहराइयां के प्रमोशन के दौरान. उनके साथ फ़िल्म के निर्देशक शकुन बत्रा (सबसे बाएं) भी दिख रहे हैं. यह फ़िल्म अगले शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है. करण जौहर के प्रोडक्शन की इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी अभिनय किया है.
बॉलीवुड के हफ़्ते भर की हलचल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, ​वयोवृद्ध अभिनेता रमेश देव के निधन पर उन्हें श्रद्धां​जलि देते राज ठाकरे और महेश मांजरेकर. बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वे 93 साल के थे. चार दिन पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था. अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना समेत कई मशहूर कलाकारों के साथ उन्होंने मराठी और हिंदी फ़िल्मों में काम किया था. उनके बेटे अजिंक्य देव और अभिनय देव भी बॉलीवुड से जुड़े हैं और जाने माने अभिनेता और फ़िल्म निर्देशक हैं.
बॉलीवुड के हफ़्ते भर की हलचल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अभिनेत्री जाह्नवी कपूर मुंबई में कहीं जाती हुई नज़र आईं. इस साल उनकी गुड लक जेरी, मिलि और दोस्ताना 2 जैसी फ़िल्में आ सकती हैं. जाह्नवी श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं.
बॉलीवुड के हफ़्ते भर की हलचल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 'गहराइयां' फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान. इस फ़िल्म में उनके अपोज़िट सिद्धांत चतुर्वेदी काम कर रहे हैं. साथ ही अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी हैं. यह फ़िल्म अगले शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है. करण जौहर के प्रोडक्शन की इस फ़िल्म का निर्देशन शकुन बत्रा कर रहे हैं.