म्यांमार: सेना से भागकर भारत आए पुलिसकर्मी क्या कह रहे हैं?
म्यांमार में तख़्तापलट के बाद से भागकर भारत में शरण लेने वालों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. मिजोरम में ऐसे ही एक दर्जन से ज़्यादा पुलिसकर्मियों ने बीबीसी को बताया कि सेना के आदेश मानने से इनकार करने के बाद उन्हें भागना पड़ा. इन लोगों ने हमें बताया कि उन्हें डर था कि अगर वो नहीं भागते, तो उन्हें आम लोगों को मारने या नुक़सान पहुंचाने के लिए मजबूर किया जाता. बीबीसी संवाददाता रजनी वैद्यनाथन और आकृति की रिपोर्ट...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)