क्या बनना चाहते थे सोनू निगम?

ऑडियो कैप्शन, बीबीसी 70 एमएम

जाने-माने प्लेबेक सिंगर सोनू निगम का कहना है कि जब उनके दोस्त लड़कियों के पीछे भाग रहे थे, तो वो काम की तलाशते में भटकते थे.

उन्होंने ये भी बताया कि वो वैज्ञानिक बनना चाहते थे लेकिन क़िस्मत ने उन्हें गायक बना दिया.

70 एमएम में सोनू की ज़िंदगी के अलावा हम बात कर रहे हैं हाल में आई फ़िल्म की.

राज घराने की माधवी देवी और आदित्य प्रताप सिंह की ये कहानी साजिश और धोखे पर आधारित है. इसमें कॉमेडी का पंच भी है.

फ़िल्म में मुख्य भूमिकाएं संजय दत्त, जिमी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह ने निभाई हैं. फ़िल्म का निर्देशन तिग्मांशू धूलिया ने किया है.

बीबीसी 70 एमएम पर सोनू निगम के जन्मदिन पर ख़ास पेशकश और जानिए कैसी है फ़िल्म 'साहेब बीबी और गैंगस्टर 3' .

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)