'विरुष्का' का रिसेप्शन: पश्मीने की शॉल ओढ़े विराट, लाल साड़ी में अनुष्का

शादी के बाद स्टार दंपति ने दिल्ली में दी रिसेप्शन पार्टी.

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इटली में शादी की थी. गुरुवार को दिल्ली में उन्होंने शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी.
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इस रिसेप्शन पार्टी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. समाचार चैनलों पर प्रधानमंत्री को दोनों के साथ तस्वीरें खिंचवाते दिखाया गया.
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रिसेप्शन में अनुष्का ने लाल-सुनहरी साड़ी और विराट ने बंद गले का काला कुर्ता पश्मीना शॉल के साथ पहना था. विराट और अनुष्का की जोड़ी को भारतीय मीडिया ने 'विरुष्का' नाम दिया है.
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यह रिसेप्शन पार्टी दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक एनक्लेव में रखी गई थी. विराट दिल्ली के ही रहने वाले हैं.
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Twitter/@PMOIndia

इमेज कैप्शन, इससे एक दिन पहले दोनों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात की थी और उन्हें रिसेप्शन का न्योता दिया था.
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, Joseph Radhik

इमेज कैप्शन, दोनों अपनी शादी पर 26 दिसंबर को मुंबई में एक और रिसेप्शन पार्टी देंगे.
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 11 दिसंबर को शादी के बाद दोनों ट्विटर पर शादी की तस्वीरें साझा की थीं. शादी में बेहद ख़ास दोस्तों और परिवार के लोगों को ही बुलाया गया था.