तैमूर कहीं मेरी तरह न हो जाए: सैफ़ अली ख़ान
सैफ़ का कहना है कि वो इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे मुकाम पर हैं और ख़ुश हैं. हालांकि फ़िल्में नहीं चलती हैं तो डर और असुरक्षा की भावना उनमें भी आ जाती है. फूड, एम्बीशन और फैमिली के मसाले से बनी फ़िल्म 'शेफ' के हीरो सैफ़ अली ख़ान से मिलिए बीबीसी एक मुलाक़ात में-