रीमा लागू: जिसने बॉलीवुड मॉम की इमेज बदली

ऑडियो कैप्शन, उनके आने से पहले बॉलीवुड में मां के रोल्स की अलग छवि थी. रीमा लागू ने नई लकीर खींच दी थी.

बॉलीवुड में हंसती-मुस्कुराती खुशमिज़ाज मां के किरदारों से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री रीमा लागू नहीं रहीं. 59 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

उनके आने से पहले बॉलीवुड में मां के किरदार की अलग छवि थी. रीमा लागू ने उसे नए तरीके से परिभाषित किया. इसकी शुरुआत राजश्री वालों की 'मैंने प्यार किया' से हुई थी.

बीबीसी के ख़ज़ाने से ख़ास पेशकश.