BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 अक्तूबर, 2003 को 13:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अजित जोगी फ़र्जी दस्तावेज मामले में तलब
अजित जोगी
अजित जोगी पर सीबीआई का आरोप है कि उन्होंने फ़र्जी दस्तावेजों का सहारा लिया

दिल्ली की एक अदालत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अजित जोगी को फ़र्जी दस्तावेज़ प्रेस को जारी करने के मामले में 18 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है.

केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने इस मामले में अजित जोगी के ख़िलाफ़ मंगलवार को आरोपपत्र दाखिल किया था.

इसमें कहा गया है कि अजित जोगी के आरोपों से गुप्तचर ब्यूरो और केंद्र सरकार की छवि ख़राब हुई है.

दूसरी ओर अजित जोगी ने दावा किया था कि इंटेलीजेंस ब्यूरो ने चुनाव से पहले उन्हें निशाना बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया है.

कांग्रेस ने भी गुप्तचर ब्यूरो की इस कार्रवाई को राजनीतिक रूप से दुर्भावनापूर्ण क़दम बताया है.

अजित जोगी ने बीबीसी के साथ ख़ास बातचीत में कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जो शिकायत करें, उसी के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की जा रही है.

उन्होंने कहा कि चुनाव में राजनीतिक रूप से उनका मुक़ाबला न कर पाने वाले ग़ैर राजनीतिक तरीक़े अपना रहे हैं.

आरोप पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री जोगी ने 31 मार्च को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कुछ दस्तावेज़ जारी करके आरोप लगाए थे कि इंटेलीजेंस ब्यूरो कांग्रेस सरकारों की छवि धूमिल करने के लिए अभियान चला रहा है.

जोगी ने कहा था कि ये अभियान 'ऑपरेशन ब्लैक सी' नाम से चलाया जा रहा है.

उस दस्तावेज़ की प्रतियाँ प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी भेजी गई थीं.

जाँच

जोगी के ये आरोप लगाने के बाद ही प्रधानमंत्री वाजपेयी ने मामले की सीबीआई से जाँच कराने के आदेश दे दिए थे.

इसके बाद ही सीबीआई ने ये आरोपपत्र दाख़िल किया है.

जाँच ब्यूरो के आरोपपत्र में कहा गया है कि जोगी ने इंटेलीजेंस ब्यूरो की छवि ख़राब करने के लिए फ़र्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल किया.

आरोपपत्र में दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री को पता था कि दस्तावेज़ फ़र्जी थे.

इसके बाद सीबीआई ने मुख्यमंत्री जोगी के विरुद्ध जाँच की और उनसे कई दौर की पूछताछ भी हुई.

उनसे पूछताछ की फ़िल्म भी बनाई गई और उस दौरान मुख्यमंत्री के दो नज़दीक़ी अधिकारी भी वहाँ मौजूद थे.

इस्तेमाल

बीबीसी के साथ बातचीत में अजित जोगी ने कहा कि सीबीआई का ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है और यह उसकी पराकाष्ठा है.

 अगर मेरे विरोधी ये समझते हैं कि इस तरह एक आदिवासी को दबाया जा सकता है तो ये ग़लत है

अजित जोगी

उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि अगर उनके विरोधी ये समझते हैं कि इस तरह एक आदिवासी को दबाया जा सकता है तो वे धोखे में हैं.

जोगी ने कहा कि इस पूरे मामले पर पार्टी उनके साथ है.

इस्तीफ़े के सवाल पर जोगी ने कहा कि मेरे ख़िलाफ़ अभी सिर्फ़ चार्जशीट दाख़िल की गई है, जिनके ख़िलाफ़ कुछ मामलों में आरोप तय हो गए हैं, वे तो इस्तीफ़ा नहीं दे रहे.

Související
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>