You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: इतने बड़े विमान हादसे से भविष्य के लिए क्या सबक़? - द लेंस
12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद ही रिहायशी इलाक़े में क्रैश हो गया.
बोइंग के इस ड्रीमलाइनर एयरक्राफ़्ट में मौजूद 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई. सिर्फ़ एक शख़्स चमत्कारिक रूप से बच गया. वहीं ये विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जाकर गिरा और वहां भी कई लोगों की जान गई.
ये भारत के सबसे भयानक विमान हादसों में एक है. ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि आख़िर ऐसा क्या हुआ कि ये विमान क्रैश हो गया.
उधर बोइंग को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं और बोइंग ने अलग-अलग मौक़ों पर लोगों की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है मगर उनकी मुश्किलें बनी रही हैं.
क्या इसके बाद बोइंग के क्वालिटी कंट्रोल पर और सवाल उठेंगे, आख़िर हवाई सुरक्षा की दृष्टि से इस दुर्घटना की संभावित वजहें क्या हो सकती हैं, भारत को किन बातों का और ख़्याल रखने की ज़रूरत है, परिजनों के पार्थिव शरीर हासिल करने अस्पताल पहुँचे लोगों की हालत क्या है और जिस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर विमान गिरा वहाँ क्या हालात हैं?
इन तमाम मुद्दों पर बात की गई द लेंस के आज के एपिसोड में.
कलेक्टिव न्यूज़रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़म मुकेश शर्मा के साथ इस चर्चा में हिस्सा लिया वायु सुरक्षा विशेषज्ञ वंदना सिंह, लंदन में मौजूद बीबीसी संवाददाता नेहा भटनागर, साथ ही अहमदाबाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता रॉक्सी गागडेकर छारा, इशाद्रिता लाहिड़ी और लक्ष्मी पटेल ने.
प्रोड्यूसरः शिवालिका पुरी
गेस्ट कोऑर्डिनेटरः संगीता यादव
वीडियो एडिटिंगः सुमित वैद्य
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)