मध्य प्रदेशः घरों पर चला बुलडोज़र और गो तस्करी के आरोप का मामला क्या है? - ग्राउंड रिपोर्ट

वीडियो कैप्शन,
मध्य प्रदेशः घरों पर चला बुलडोज़र और गो तस्करी के आरोप का मामला क्या है? - ग्राउंड रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के मंडला ज़िले के भैंसवाही में 16 जून को अतिक्रमण के ख़िलाफ़ चले अभियान के बाद 11 मकानों पर बुलडोज़र चलाया गया.

प्रशासन का आरोप है कि ये मकान अवैध थे.

ये उन 11 लोगों के मकान थे जिनको गो हत्या और गो तस्करी के मामले में अभियुक्त बनाया गया है.

इनमें से एक की गिरफ़्तारी हुई है जबकि 10 अन्य फ़रार बताए जा रहे हैं.

पुलिस का दावा है कि सभी अभियुक्तों के घरों से गो हत्या के साक्ष्य मिले हैं.

मकान को ढहाता बुल्डोज़र

लेकिन भैंसवाही के लोगों का आरोप है कि उनके घरों को बिना नोटिस दिए ही तोड़ दिया गया.

इस मामले पर राजनीति भी गरमा गयी है.

देखिए मध्य प्रदेश के मंडला से बीबीसी संवाददाता सलमान रावी की रिपोर्ट.

शूटः अरविंद साहू

एडिटिंगः शाद मिद्हत

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)