रोहिंग्या रिफ्यूजी आफ़ना को मिला स्कूल में दाख़िला, बताया क्यों भारत से नहीं जाना चाहतीं
रोहिंग्या रिफ्यूजी आफ़ना को मिला स्कूल में दाख़िला, बताया क्यों भारत से नहीं जाना चाहतीं
आफ़ना अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं.
वो उन 19 बच्चों में से एक हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के दख़ल के बाद सरकारी स्कूल में दाख़िला मिला है.
आफ़ना कहती हैं कि वो डॉक्टर बनना चाहती हैं.
बीते साल दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री आतिशी ने एक ट्वीट किया था, जिसके बाद रोहिंग्या बच्चों का दाख़िला रुक गया था. आफ़ना जैसे बच्चों को फिर शिक्षा हासिल करने का अधिकार कैसे मिला?
वीडियो: सुशीला सिंह और देबलिन रॉय
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



