हरियाणा चुनाव में कितना असर डालेगी अखाड़े से होने वाली राजनीति?

वीडियो कैप्शन,
हरियाणा चुनाव में कितना असर डालेगी अखाड़े से होने वाली राजनीति?

हरियाणा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों का प्रचार ज़ोर शोर से चल रहा है.

पांच अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.

हरियाणा की एक पहचान वहां से निकलने वाले पहलवान भी हैं. जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख़ास पहचान बना चुके हैं.

ये पहलवान राजनीति में भी शामिल होते रहे हैं, इनमें सबसे ताज़ा और चर्चित नाम विनेश फोगाट का है, जो पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने के बेहद करीब आ गई थीं लेकिन दुर्भाग्य से पदक नहीं जीत सकीं.

अब वो कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

सवाल ये उठता है कि हरियाणा में अखाड़ों से निकलने वाले पहलवान राजनीति की कुश्ती में कितने कामयाब हो पाते हैं.

देखिए बीबीसी की यह ख़ास रिपोर्ट.

रिपोर्टः अभिनव गोयल

शूट एडिटः शाद मिद़्हत

विनेश फोगाट

इमेज स्रोत, Facebook

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)