इमरजेंसी के फ़ैसले पर 1975 में इंदिरा गांधी ने क्या कहा था?
इमरजेंसी के फ़ैसले पर 1975 में इंदिरा गांधी ने क्या कहा था?
50 साल पहले, जून 1975 को भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाने की घोषणा की थी.
इस दौरान कई विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया गया और प्रेस पर सेंसरशिप लगाई गई.
सितंबर 1975 में पत्रकार पॉल सॉल्ट्ज़मैन को दिए एक इंटरव्यू में इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी के अपने फ़ैसले का बचाव किया था.
उन्होंने कहा था कि देश की एकता और अखंडता को बचाने के लिए यह फ़ैसला ज़रूरी था.
देखिए उसी इंटरव्यू के कुछ अहम अंश.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



