सर्च इंजन की सबसे बड़ी कंपनी गूगल पर क्यों उठ रहे सवाल? दुनिया जहान
हमारी ऑनलाइन दुनिया में गूगल हर जगह है. वो हर दिन अरबों खरबों सवालों का जवाब सर्च करता है. गूगल दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी है.
जब ये तकनीक की दुनिया में रचनात्मक विकास करने वाली कंपनी के रूप में स्थापित हुई, तब वो मज़बूत नैतिक सिद्धांतों पर आधारित होने का दंभ भरती थी.
लेकिन इस साल अमेरिका की एक अदालत ने फ़ैसला सुनाया कि सर्च मार्केट में गूगल अपनी बेहतरीन स्थिति का ग़लत फ़ायदा उठा रही है, जिससे उसके प्रतिस्पर्धियों के लिए टिकना लगभग असंभव हो गया है.
जज जल्द ही गूगल पर अपना फ़ैसला सुनाएंगे. लेकिन कई लोगों का मानना है कि गूगल इतनी बड़ी और शक्तिशाली हो गई है कि उसे नियंत्रित करना बहुत मुश्किल है. इस हफ़्ते दुनिया जहान में इसी बात की पड़ताल कि क्या हम गूगल पर भरोसा कर सकते हैं?

इमेज स्रोत, Getty Images
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



