जापान की अर्थव्यवस्था के बारे में वहां चावल की कमी क्या बताती है? दुनिया जहान

वीडियो कैप्शन, जापान की अर्थव्यवस्था के बारे में वहां चावल की कमी क्या बताती है? दुनिया जहान
जापान की अर्थव्यवस्था के बारे में वहां चावल की कमी क्या बताती है? दुनिया जहान

दक्षिण कोरिया ने जापान की एक कंपनी को मार्च 2025 में दो टन चावल बेचे.

इसके अलावा 20 टन चावल बेचने का ऑर्डर भी हासिल कर लिया.

जापान बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री दूसरे देशों से आयात करता है.

लेकिन चावल का आयात कोई सामान्य बात नहीं है.

क्योंकि 25 साल बाद पहली बार जापान ने दक्षिण कोरिया से चावल आयात किया है.

वजह ये है कि जापान में उगने वाला देसी चावल देश के कई हिस्सों में उपलब्ध नहीं है.

स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि सरकार को हस्तक्षेप कर मांग और कीमत को नियंत्रित करने के लिए सप्लाई बढ़ाने वाले कदम उठाने पड़े.

लेकिन इससे भी स्थिति नियंत्रित नहीं हो रही है. इस सप्ताह दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि जापान की चावल समस्या से उसकी अर्थव्यवस्था के बारे में क्या पता चलता है?

प्रेज़ेंटरः मोहनलाल शर्मा

प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी

ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया

वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)