वो इसराइली जो बरसती मिसाइलों के बीच रह रहे हैं...

वीडियो कैप्शन, वो इसराइली जो बरसती मिसाइलों के बीच रह रहे हैं
वो इसराइली जो बरसती मिसाइलों के बीच रह रहे हैं...

इसराइल-हमास के बीच बीते साल अक्टूबर से ही युद्ध जारी है. इस बीच हिज़बुल्लाह भी सक्रिय है.

हिज़बुल्लाह के हमले

इसराइल-हमास के बीच बीते साल अक्टूबर से ही युद्ध जारी है. इस बीच हिज़बुल्लाह भी सक्रिय है. लेबनान के नज़दीक इसराइल के सीमाई शहर किरयात शमोना में हिज़बुल्लाह के हमलों से लोगों में डर है. यहां कोई जगह सुरक्षित नहीं है.

लेबनान के हिज़बुल्लाह और इसराइली सेना के बीच गोलीबारी तेज़ हो गई है. लड़ाई की वजह से लेबनान के फ्रंट के दोनों ओर जगह खाली हो चुकी है. किरयत शमोना से भी बड़ी संख्या में लोग जा चुके हैं लेकिन कुछ लोग गिरती मिसाइलों के बीच अब भी रह रहे हैं...क्यों?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)