चीन इस देश में इतना पैसा क्यों लगा रहा, चीन के लिए ये बढ़ता कारोबार है या कर्ज़ का जाल?
चीन इस देश में इतना पैसा क्यों लगा रहा, चीन के लिए ये बढ़ता कारोबार है या कर्ज़ का जाल?
दक्षिण अफ्रीका और चीन की नज़दीकियां बढ़ती जा रही हैं या चीन की वजह से दक्षिण अफ्रीका, पश्चिमी देशों से दूर होता जा रहा है. ये बढ़ते कारोबार का तकाज़ा है या फिर अरबों डॉलर के कर्ज़ का जाल है, जिसमें कई अफ्रीकी देश फंसे हुए हैं.
सिर्फ कारोबार ही नहीं बल्कि दूसरे नज़रियों से भी चीन का असर अफ्रीकी देशों पर इस कदर बढ़ रहा है कि वहां चीन की फिल्में और टीवी कार्यक्रम तक मशहूर हो रहे हैं. आखिर चीन क्यों अफ़्रीकी देशों में अपने पैर पसार रहा है, समझिए इस वीडियो के ज़रिए.
वीडियोः सारिका सिंह और देवाशीष

इमेज स्रोत, Getty Images
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



