'दम तोड़ रही' नदी से कमाई करने वाली महिला उसकी ज़िंदगी की दुआ मांग रही है

वीडियो कैप्शन, एक नदी दम तोड़ रही है, और उससे कमाई करने वाली महिला उसकी ज़िंदगी की दुआ मांग रही है...
'दम तोड़ रही' नदी से कमाई करने वाली महिला उसकी ज़िंदगी की दुआ मांग रही है

ये कहानी बुधिया चौधरी की है. बुधिया 60 साल की हैं और हर रोज़ लोगों को जलंगी नदी पार कराती हैं.

यही इनकी रोज़ी-रोटी का ज़रिया भी है.

इस दस मिनट के सफ़र के लिए वह पांच रुपये लेती हैं.

बुधिया ने अपने पति की मौत के बाद नाव चलाना सीखा लेकिन अब उनके मन में एक ही डर है...अगर ये नदी मर गई तो उनका क्या होगा.

रिपोर्ट और वीडियो: रुबाइयत बिस्वास

कैमरा: उत्तरायण चक्रवर्ती

आवाज़: मुकुंद झा

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित