कैसे चलेगी बिना ड्राइवर वाली कार?
कैसे चलेगी बिना ड्राइवर वाली कार?
जापान की कार कंपनी निसान आठ साल से ऐसी कार बनाने की तैयारी कर रही थी जो बिना ड्राइवर के चल सके. अब कंपनी का कहना है कि वो इस प्रोजेक्ट में कामयाब हो गए हैं.
कंपनी का दावा है कि उन्होंने ब्रिटेन के ग्रामीण इलाकों में चला कर इस कार को टेस्ट कर लिया है. वो इस तकनीक का इस्तेमाल ऐसी कार बनाने में करना चाहते हैं जो उन लोगों के काम आए जिन्हें कार चलानी ना आती हो या वो खुद कार ना चलाना चाहते हों.
कितनी कारगर है ये तकनीक, देखिए बीबीसी संवाददाता थियो लेगेट की इस रिपोर्ट में.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



