पाकिस्तान में क़ुरान के अपमान के आरोप में ईसाई मज़दूरों के साथ मारपीट
ताज़ा घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है, जहां एक कारखाने के बाहर क़ुरान के पन्ने बिखरे दिखाई देने के बाद भीड़ ने हमला कर दिया.

इमेज स्रोत, EPA
पाकिस्तान में शायद ही कोई ऐसा महीना जाता हो, जिस महीने में किसी पर धर्म से जुड़े व्यक्ति या क़िताब की निंदा के आरोप ना लगते हों.
पवित्र पुस्तकों और लोगों के अपमान की ख़बरें कई बार अफ़वाह होती हैं. इन अफ़वाहों का नतीजा ये होता है कि कई बार भीड़ भड़क उठती है और क़ानून हाथ में ले लेती है.
ताज़ा घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है, जहां एक कारखाने के बाहर क़ुरान के पन्ने बिखरे दिखाई देने के बाद भीड़ ने हमला कर दिया.
पाकिस्तान में इस तरह की घटनाओं पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



