भारत के नज़दीक एक जहाज़ पर हमले को लेकर अमेरिका का बड़ा दावा
भारत के नज़दीक एक जहाज़ पर हमले को लेकर अमेरिका का बड़ा दावा
इसराइल और हमास के बीच जारी जंग का असर, पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है.

इमेज स्रोत, ANI
इसराइल और हमास के बीच जारी जंग का असर, पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है. गुजरात के पास अरब सागर में जिस टैंकर पर ड्रोन हमला हुआ था, उसे लेकर अमेरिकी रक्षा विभाग ने नया दावा किया है. अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा है कि इस केमिकल टैंकर को ईरान से छोड़े गए ड्रोन ने निशाना बनाया था.
वहीं, अमेरिका ये दावा भी किया है कि लाल सागर में भारत के ध्वज वाले एक जहाज़ को हूती विद्रोहियों ने निशाना बनाया है. हालांकि, इस जहाज़ पर भारतीय ध्वज होने के दावे का भारतीय नौसेना ने खंडन किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



