रूस का लूना- 25 क्रैश, अभियान नाकाम
रूस का लूना- 25 क्रैश, अभियान नाकाम
रूस का लूना-25 स्पेसक्राफ़्ट चांद पर क्रैश हो गया है. रूस ने भारत के चंद्रयान 3 मिशन के कुछ दिन बाद ही यह अभियान शुरू किया था.

इमेज स्रोत, Reuters
रूस का लूना-25 स्पेसक्राफ़्ट चांद पर क्रैश हो गया है. रूस ने भारत के चंद्रयान 3 मिशन के कुछ दिन बाद ही यह अभियान शुरू किया था.
ये मानवरहित यान चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला था लेकिन उससे पहले ही उसमें तकनीकी ख़राबी और उससे संपर्क टूटने की जानकारी आ रही थी.
रूस की सरकारी एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने रविवार की सुबह कहा कि शनिवार को दोपहर 14:57 बजे (11:57 GMT) के तुरंत बाद लूना- 25 से उसका संपर्क टूट गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



