क्या पिघल पाएगी भारत और चीन के रिश्तों पर जमी बर्फ़?

वीडियो कैप्शन, भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति में पांच साल बाद द्विपक्षीय बैठक हुई है.
क्या पिघल पाएगी भारत और चीन के रिश्तों पर जमी बर्फ़?

साल 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प और सीमा पर तनाव बढ़ गया था.

इस तनाव के साथ दोनों देशों के बीच व्यापार भी ख़ूब बढ़ा और 2024 तक यह इतना बढ़ गया कि चीन ने भारत से व्यापार के मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया.

अब भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति में पांच साल बाद द्विपक्षीय बैठक हुई है.

ऐसे में नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाक़ात का दोनों देशों के रिश्तों और ब्रिक्स पर क्या असर पड़ेगा?

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)