अलीगढ़ में मांस कारोबारियों के साथ मारपीट, पूरा मामला क्या है?- ग्राउंड रिपोर्ट
अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सामान्य वॉर्ड में लेटे क़दीम क़ुरैशी के शरीर पर ज़ख़्मों के निशान साफ़ नुमायां हैं.
उनके बगल के बेड पर लेटे बीस साल के नौजवान अरबाज़ को वॉशरूम जाने के लिए दो लोगों का सहारा लेना पड़ रहा है. उनके साथी अक़ील (मुन्ना) और अक़ील क़ुरैशी, जिन्हें ज़्यादा चोट आई है, दूसरे वॉर्ड में भर्ती हैं.
इन युवाओं के मुताबिक़, 24 मई की सुबह वे रोज़ की तरह अलीगढ़ की अल अम्मार मीट फ़ैक्ट्री से मांस लेकर क़रीब पैंतीस किलोमीटर दूर अतरौली के लिए निकले थे. उनके पास मांस ख़रीद की रसीद भी थी.
इन युवाओं का दावा है कि फ़ैक्ट्री से निकलते ही कुछ बाइक सवारों ने उनकी पिक-अप गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया था और जब वे फ़ैक्ट्री से क़रीब पंद्रह किलोमीटर दूर पनैठी क़स्बे से अतरौली की तरफ़ बढ़े ही थे कि बाइक सवारों ने उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट की.
क्या है ये पूरा मामला, देखिए बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा की ये रिपोर्ट.
वीडियो: प्रभात कुमार
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें



