पुलिस ने क्यों किया माओवादी नेता बसवराजू नंबाला केशव राव का अंतिम संस्कार?
पुलिस ने क्यों किया माओवादी नेता बसवराजू नंबाला केशव राव का अंतिम संस्कार?
छत्तीसगढ़ का नारायणपुर हाल में काफ़ी चर्चा में रहा.
माओवादी नेता नंबाला केशव राव उर्फ़ बसवराजू समेत सात माओवादियों के शवों का छत्तीसगढ़ पुलिस ने यहां अंतिम संस्कार कर दिया.
इनमें से कुछ के रिश्तेदार अपनों के शव लेने के लिए यहां आए हुए थे, लेकिन पुलिस के मुताबिक कोई पुख़्ता कानूनी दावा सामने नहीं आने की वजह से ऐसा किया गया.
बसवराजू भारत में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष नेता थे.
छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक, 21 मई को नारायणपुर के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 27 माओवादी मारे गए थे.
रिपोर्ट: विष्णुकांत तिवारी
वीडियो: अंतरिक्ष जैन
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



