अनोखीलाल की कहानी: तीन बार मौत की सज़ा मिलने के बाद कैसे हुए बरी?
अनोखीलाल की कहानी: तीन बार मौत की सज़ा मिलने के बाद कैसे हुए बरी?
साल 2013 में मध्य प्रदेश में एक नौ साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. इस अपराध के सिलसिले में एक शख़्स को गिरफ़्तार किया गया.
इनका नाम अनोखीलाल है. वहीं इस मामले की जांच और फिर ट्रायल इतनी तेज़ी से हुए कि घटना के एक महीने के भीतर ही उन्हें मौत की सज़ा सुना दी गई.
11 साल के भीतर, उन्हें अलग-अलग अदालतों ने दो बार और मौत की सज़ा सुनाई.
लेकिन मार्च 2024 में जिस अदालत ने अनोखीलाल को दोषी ठहराया था, उसी ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया.
वीडियो में देखें, इस अनसुलझे अपराध की 'अनोखी' कहानी.
रिपोर्टः उमंग पोद्दार
वीडियोः अंतरिक्ष जैन
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



