इसराइल ने हिज़्बुल्लाह से जंग के बीच लेबनान के लोगों को दी चेतावनी

वीडियो कैप्शन,
इसराइल ने हिज़्बुल्लाह से जंग के बीच लेबनान के लोगों को दी चेतावनी

मध्य-पूर्व में बीते एक साल से जारी जंग का फ़ोकस अब इसराइल और लेबनान की सीमा की ओर हो गया है. हालात ऐसे हैं कि इसराइल, लेबनान के दक्षिणी हिस्से में भारी बमबारी कर रहा है.

उधर हिज़्बुल्लाह ने भी इसराइल के अंदरूनी इलाक़ों को निशाना बनाते हुए रॉकेट दागना शुरू कर दिया है. इस संघर्ष में जानमाल का भी भारी नुक़सान हो रहा है.

हिज़्बुल्लाह और इसराइल के बीच अब जंग छिड़ चुकी है. इस भीषण लड़ाई से पूरे मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के दक्षिणी हिस्से में जारी इसराइली बमबारी के कारण अब तक कम से कम 500 लोग मारे गए हैं और एक हज़ार से ज़्यादा ज़ख़्मी हुए हैं. ये लेबनान की आज की तस्वीरें हैं. इसराइल ने यहां अब तक की सबसे भारी बमबारी की है.

इसराइल ने लेबनान के लोगों से कहा है कि आने वाले वक़्त में वो और भी तेज़ हमले करेंगे, इसलिए हिज़्बुल्लाह की मौजूदगी वाले इलाक़ों को ख़ाली कर दें.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)