टिकटॉक पर अमेरिका-चीन में डील, सब पहले जैसा होगा या नहीं - दुनिया जहान
19 जनवरी, 2025 को ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने से एक दिन पहले टिकटॉक ने अमेरिका में काम करना बंद कर दिया था.
इस ऐप पर प्रतिबंध लग गया था. वजह थी, वो गतिरोध जो 9 महीने पहले शुरू हुआ था.
अप्रैल 2024 में अमेरिकी संसद ने टिकटॉक की मालिक, बाइट डांस कंपनी के सामने विकल्प रखा था कि वह टिकटॉक के अमेरिका में चलने वाले व्यापार को किसी अमेरिकी कंपनी को बेच दे वरना उस पर अमेरिका में प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
चीन के प्रभाव और डेटा सिक्योरिटी के मुद्दों के आधार पर अमेरिका में इस संबंध में एक कानून पारित हुआ, जिसे दोनों दलों का समर्थन मिला. बाइट डांस ने अमेरिका की मांग पूरी नहीं की और उस पर प्रतिबंध लग गया.
मगर एक दिन बाद टिकटॉक अमेरिका में फिर से उपलब्ध हो गया क्योंकि सत्ता संभालते ही राष्ट्रपति ट्रंप ने एक एक्ज़ीक्यूटिव आदेश के ज़रिए टिकटॉक पर प्रतिबंध को 75 दिनों के लिए टाल दिया. उसके बाद इस समय सीमा को दो बार बढ़ाया जा चुका है.
अब 17 सितंबर को इस समय सीमा के ख़त्म होने से पहले अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशंस की ओनरशिप को लेकर डील का फ्रेमवर्क तैयार हो गया है.
ट्रंप ने भी इस समझौते को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. चीन ने भी कुछ यही कहा.
इस बार दुनिया जहान में यही जानेंगे कि क्या अमेरिका में टिकटॉक के दिन लौट आए हैं.
प्रज़ेंटर: मोहनलाल शर्मा
प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी
ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया
वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



