अमेरिका को पानी देने के लिए क्यों बाध्य है ये देश, क्या है इनके बीच समझौता- दुनिया जहान

वीडियो कैप्शन, अमेरिका को पानी देने के लिए क्यों बाध्य है ये देश, क्या है इनके बीच समझौता- दुनिया जहान
अमेरिका को पानी देने के लिए क्यों बाध्य है ये देश, क्या है इनके बीच समझौता- दुनिया जहान

अमेरिका और मेक्सिको उन गिने चुने देशों में आते हैं जिनके बीच जल संधि हो चुकी है. यह विश्व की सबसे पुरानी जल संधि है.

अमेरिका और मेक्सिको के बीच बहने वाली रियो ग्रैंड और कोलोराडो नदियां दोनों देशों के बीच 1000 मील से लंबी सीमा भी कायम करती हैं.

लेकिन पानी की किल्लत के चलते अमेरिका और मेक्सिको के बीच हुई जलसंधि अब खटाई में पड़ती दिख रही है.

इस संधि के तहत मेक्सिको द्वारा अमेरिका को जल आपूर्ति के लिए जो लक्ष्य रखा गया है वह अक्तूबर में पूरा होने की संभावना नहीं दिखती.

राष्ट्रपति ट्रंप ने मेक्सिको के ख़िलाफ़ नए टैरिफ़ या व्यापार शुल्क और प्रतिबंध लादने की धमकी दी है.

इसलिए इस सप्ताह हम दुनिया जहान में यही जानने की कोशिश करेंगे कि मेक्सिको, अमेरिका को पानी देने के लिए बाध्य क्यों है?

प्रेज़ेंटरः मोहनलाल शर्मा

प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी

ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया

वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)