चीन के वो सैनिक जो सालों से भारत में रह रहे पर अब ना वो यहां रह सकते ना चीन जा सकते हैं
चीन के वो सैनिक जो सालों से भारत में रह रहे पर अब ना वो यहां रह सकते ना चीन जा सकते हैं
आठ साल पहले बीबीसी ने चीनी सैनिक वांग छी की कहानी दुनिया के सामने रखी थी.
1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद वांग छी भारत में फंस गए थे. इस रिपोर्ट के बाद वे अपने बेटे के साथ चीन गए थे और 55 साल बाद अपने परिवार से मिले थे.
लगा कि ज़िंदगी ने एक बेहतर मोड़ ले लिया है.
लेकिन क़रीब छह दशक भारत में बिताने के बाद, 85 साल के वांग छी को वीज़ा विवाद में भारत छोड़ने का नोटिस मिला है.
वीज़ा मामले में उलझे और भारत से निकाले जाने का डर झेल रहे वांग छी और उनके परिवार से बीबीसी की टीम ने मुलाक़ात की.
रिपोर्ट: विष्णुकांत तिवारी
वीडियो: रोहित लोहिया
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



