केक और दूसरे उत्पादों में इस्तेमाल होने वाली कृत्रिम मिठास किसी की जान ले सकती है?
पंजाब के पटियाला में रहने वाली 10 साल की बच्ची ने अपने जन्मदिन पर केक ऑर्डर किया और फिर कथित तौर पर इस केक को खाने के बाद उसकी मौत हो गई.

इमेज स्रोत, Getty Images
पंजाब के पटियाला में रहने वाली 10 साल की बच्ची ने अपने जन्मदिन पर केक ऑर्डर किया और फिर कथित तौर पर इस केक को खाने के बाद उसकी मौत हो गई.
परिवार वालों का दावा है कि केक ख़ाने के बाद परिवार के दूसरे सदस्य भी बीमार पड़ गए. 24 मार्च को बच्ची का जन्मदिन था. रात को उसकी तबियत बिगड़ी और 25 मार्च को मौत हो गई.
घटना के बाद पुलिस ने बेकरी मालिक और दूसरे लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया है. साथ ही पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं.
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेकरी से केक के सैंपल लेकर जांच करने को कहा.
बीबीसी से बात करते हुए, पटियाला के जिला स्वास्थ्य अधिकारी विजय जिंदल ने पुष्टि की है कि जांच के लिए बेकरी से लिए गए चार में से दो केक के नमूने 'घटिया' पाए गए.
वीडियो: गुरजोत सिंह और राजन पपनेजा
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



