द लेंस: चुनाव के दौरान आरक्षण का मुद्दा क्यों उभर आता है?
देश में चुनावी माहौल है. पक्ष-विपक्ष के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और इन रैलियों में वादों के साथ-साथ एक-दूसरे पर जमकर निशाने भी साध रहे हैं.
राहुल गांधी ने पिछले दिनों बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर संविधान और रिज़र्वेशन को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान को ख़त्म करना चाहती है.
वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर कहा कि संगठन पूरी तरह आरक्षण का समर्थन करता है.
उधर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और साथी दलों से लिखित गारंटी मांगी कि वे संविधान बदलकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे.

द लेंस के दूसरे एपिसोड में चर्चा इसी मुद्दे पर कि कैसे चुनाव के दौरान आरक्षण का मुद्दा और पिछड़ा वर्ग अचानक चर्चा के केंद्र में आ जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



