गटर की सफ़ाई के दौरान मज़दूरों की मौत, क्या बोले परिवार- ग्राउंड रिपोर्ट

वीडियो कैप्शन, गटर की सफ़ाई के दौरान मज़दूरों की मौत, क्या बोले परिवार- ग्राउंड रिपोर्ट
गटर की सफ़ाई के दौरान मज़दूरों की मौत, क्या बोले परिवार- ग्राउंड रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी को अपने आदेश में सिर पर मैला ढोने और गटर में उतरकर मज़दूरी करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला सुनाया था.

इसके बावजूद हाल ही में कोलकाता के 'लेदर कॉम्प्लेक्स' में तीन मज़दूरों की मौत हो गई, जबकि नंदीग्राम में दो और लोगों ने जान गंवा दी.

इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 'कोलकाता म्युनिसिपल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी' के मुख्य कार्यपालक अभियंता को तलब किया और सरकार से जवाब मांगा.

वहीं, पीड़ित परिवारों का कहना है कि वो अपने घरों के कमाने वाले सदस्यों को खो चुके हैं और सरकार से मुआवज़ा और न्याय की मांग कर रहे हैं.

देखिए यह ग्राउंड रिपोर्ट.

वीडियोः सलमान रावी और रुबाइयत बिस्वास

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)