सूरत की पहली महिला बस ड्राइवर बनीं निशा की कहानी
सूरत की पहली महिला बस ड्राइवर बनीं निशा की कहानी
सूरत की सड़कों पर अब एक महिला बस ड्राइवर बीआरटीएस बस चलाती दिखेंगी. इनका नाम है- निशा शर्मा. निशा, सूरत में बीआरटीएस बस चलाने वाली पहली महिला बस ड्राइवर हैं.
बीबीसी गुजराती के साथ खास इंटरव्यू में उन्होंने बताया यहां तक पहुंचने का उनका सफ़र कैसा रहा, इस सफ़र में कितनी कठिनाइयां आईं और उन्हें सूरत में बीआरटीएस बस चलाकर कैसा लग रहा है. उनकी कहानी जानने के लिए देखिए ये वीडियोः
रिपोर्टः रुपेश सोनवाने
एडिटः रिपुल मकवाना
बीबीसी हिन्दी के लिए कलेक्टिवन्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



