रूस छोड़ने वाले एक ट्रांसजेंडर की कहानी
रूस छोड़ने वाले एक ट्रांसजेंडर की कहानी
बीते साल रूस में एक क़ानून बनाकर जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी को बैन कर दिया गया.
अदा, एक ट्रांसजेंडर हैं. वो कहती हैं कि उन्हें दूर के एक गांव में नौ महीनों तक सुधारने की थेरेपी देने के नाम पर रखा गया.
वो बताती हैं कि रूस में नया क़ानून बनने के बाद ट्रांस समुदाय के लोग रूस छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं.
इस रिपोर्ट में ख़ुदकुशी और ख़ुद को नुक़सान पहुंचाने जैसे विषयों पर बात की गई है, जिससे कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है..




