क्या है समुद्री सरगैसम और क्यों है ये एक बड़ी चुनौती- दुनिया जहान
वो 1492 का साल था. अटलांटिक महासागर में क्रिस्टोफ़र कोलंबस के समुद्री अभियान के सामने अचानक एक ऐसी मुसीबत आ खड़ी हुई थी जिसकी उन खोजकर्ताओं को अपेक्षा नहीं थी. उनकी नौका के सामने कई मीलों तक घना समुद्री शैवाल फैला हुआ था.
नाविकों को चिंता थी कि उनका जहाज़ इसमें फंसकर डूब जाएगा.
अब पांच सौ साल बाद वही समुद्री शैवाल जिसे सरगैसम कहा जाता है एक बार फिर दुनिया के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर आ खड़ा हुआ है.

इमेज स्रोत, Getty Images
यह समुद्री शैवाल यानी सरगैसम कैरेबियाई द्वीपों और अमेरिका में फ़्लोरिडा के तट पर पहुंच रहा है. इससे वहां के निवासियों के स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था को ख़तरा पैदा हो रहा है.
इस हफ़्ते दुनिया जहान में हम यही समझने की कोशिश करेंगे कि समुद्री शैवाल- सरगैसम का मसला क्या है?
प्रेज़ेंटर: मोहनलाल शर्मा
ऑडियो मिक्सिंग: तिलक राज भाटिया
वीडियो एडिटिंग: रुबाइयत बिस्वास
प्रोडक्शन डिज़ाइन: काशिफ़ सिद्दीक़ी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



