हमारे आसपास ही होता है फ़ंगस, जो दे सकता है बीमारियां, कितना ख़तरनाक?
जब हम जलवायु परिवर्तन की बात करते हैं तो वो अक्सर जंगलों की आग, बढ़ती गर्मी और फसल के नुक़सान के संदर्भ में होती है.
लेकिन जलवायु परिवर्तन का एक ऐसा परिणाम भी है, जिस पर बहुत कम चर्चा होती है. वो है, बढ़ते तापमान से कई फ़ंगल बीमारियों का फैलना.
ख़ासतौर पर दुनिया के उन ठंडे इलाकों में जहां पहले सर्दी के चलते फ़ंगस जी नहीं पाता था. लेकिन अब वहां बढ़ते तापमान से स्थिति बदल रही है.
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के एक शोधकार्य के अनुसार एक किलर फ़ंगस या जानलेवा फ़ंगस, जो आमतौर पर गर्म देशों में पाया जाता था और जिससे लाखों लोग संक्रमित होते हैं वह जल्द ही यूरोप में फैल सकता है.
फ़ंगल बीमारियों के फैलने से चिंता ज़रूर बढ़ रही है. तो इस सप्ताह दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या हम जानलेवा फ़ंगस को फैलने से रोक सकते हैं?
प्रेज़ेंटरः मोहनलाल शर्मा
प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी
ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया
वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



