भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था से कितनी बदली आम लोगों की ज़िंदगी?- द लेंस
आईएमएफ़ के हवाले से बीते हफ़्ते एक आंकड़े की काफ़ी चर्चा रही और वो था भारत अब जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.
अब जब ये आंकड़े आए तो एक तरफ़ वो लोग थे जो कहते हैं कि मौजूदा केंद्र सरकार की नीतियों ने भारत को दुनिया में एक नई पहचान दी है.
लेकिन दूसरी तरफ़ वो थे, जो कहते हैं कि जब तक हर नागरिक के पास नौकरी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं होगी, तब तक भारत विकसित देशों के बराबर नहीं हो सकता.
ऐसे में इन आंकड़ों से कई सवाल निकलते हैं, जैसे कि इस मुक़ाम तक पहुँचने के बावजूद आख़िर बेरोज़गारी की दर अब भी ऊँची क्यों है? इस ग्रोथ का फ़ायदा किसे हो रहा है?
अगर सबकुछ इतना ही अच्छा है तो अमीर-ग़रीब के बीच खाई क्यों बढ़ रही है?
द लेंस के आज के एपिसोड में कलेक्टिव न्यूज़रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़म मुकेश शर्मा ने इन्हीं सवालों पर बात की ऑब्ज़र्वर रिसर्च फ़ाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट गौतम चिकरमाने और आईआईटी दिल्ली में प्रोफ़ेसर और अर्थशास्त्री रीतिका खेड़ा के साथ.
प्रोड्यूसर: शिवालिका पुरी
गेस्ट कोऑर्डिनेटर: संगीता यादव
एडिट: सुमित वैद्य
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें



