अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एक डॉक्टर और उनके परिवार की मौत, साथ रहने का ख़्वाब लेकर चले थे
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एक डॉक्टर और उनके परिवार की मौत, साथ रहने का ख़्वाब लेकर चले थे
गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने कई ज़िंदगियां छीन लीं.
इसी हादसे में डॉ. प्रतीक जोशी, उनकी पत्नी डॉ. कौमी व्यास, आठ साल की बेटी मिराया और पांच साल के जुड़वा बेटे प्रद्युत और नकुल की मौत हो गई.
ये वो परिवार था, जो कई साल बाद एक साथ रहने का सपना पूरा करने के लिए यूके जा रहा था.
बीबीसी के नवतेज जोहल ने भारत में इस परिवार के रिश्तेदार और यूके में उनके पड़ोसी से बात की.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



