रूस के आक्रामक रुख़ से क्यों चिंतित हैं पोलैंड?

वीडियो कैप्शन,
रूस के आक्रामक रुख़ से क्यों चिंतित हैं पोलैंड?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हालिया बयान ने पश्चिमी देशों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कुछ रोज़ पहले ये कहा है कि जो भी देश यूक्रेन को हथियार दे रहे हैं, उन देशों के सैन्य ठिकानों पर रूस को हमले करने का पूरा अधिकार है.

पश्चिमी देशों के सैन्य संगठन नेटो का एक सदस्य पोलैंड भी रूस के इस रुख़ से चिंता में है. दरअसल पोलैंड में अमेरिका ने कई मिलिटरी बेस बनाए हैं. इनमें एक ऐसा सैन्य अड्डा भी है जिसे लेकर रूसी अधिकारियों ने कहा है कि अगर जंग बढ़ी तो ये रूस के निशाने पर हो सकता है.

देखिए पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ से बीबीसी संवाददाता साराह रेन्सफ़र्ड की ये रिपोर्ट.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)