इसराइल-हमास संघर्ष: क्या है व्हाइट फ़ॉस्फ़ोरस जिसे लेकर बढ़ रही हैं चिंताएं
ग़ज़ा में इसराइल की बमबारी जारी है. इसराइली सेना के मुताबिक़, उसने ग़ज़ा पर पांच दिनों में क़रीब 6000 बम गिराए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस बमबारी के चलते मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि ग़ज़ा और लेबनान में अपनी सैनिक कार्रवाइयों में इसराइल व्हाइट फ़ॉस्फ़ोरस का इस्तेमाल कर रहा है.
ह्यूमन राइट्स वॉच के मुताबिक़ ऐसे हथियारों का इस्तेमाल लोगों को गंभीर चोटें पहुंचा सकता है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़- जब इसराइली सेना से इन आरोपों के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि फ़िलहाल उसे ग़ज़ा में व्हाइट फ़ॉस्फ़ोरस वाले हथियारों के इस्तेमाल की जानकारी नहीं है. आख़िर क्या होता है व्हाइट फ़ॉस्फ़ोरस?
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: प्रेरणा
एडिटिंग: रोहित लोहिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



