अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में स्विंग स्टेट के लोगों के क्या हैं मुद्दे?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में स्विंग स्टेट के लोगों के क्या हैं मुद्दे?
अमेरिका के कुछ हिस्सों में तो तक़रीबन हर चुनाव में एक ही पार्टी के पक्ष में वोट दिए जाते हैं.
मगर कुछ राज्य ऐसे हैं जहां के नतीजों के बारे में अनुमान नहीं लगाया जा सकता.
ऐसा इसलिए क्योंकि वहां के लोग कभी एक पार्टी को जिताते हैं, कभी दूसरी को.
एरिज़ोना के साथ-साथ विस्कॉन्सिन, मिशिगन, नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया, पेन्सिल्वेनिया और नेवाडा वो राज्य हैं जहां मामला काफ़ी क़रीबी है.
बीबीसी संवाददाता कैट्रियोना पैरी ने एरिज़ोना के मतदाताओं से बात की.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



