रज़िया सुल्तान: जब दिल्ली की राजगद्दी पर बैठी पहली मुस्लिम महिला

वीडियो कैप्शन, रज़िया सुल्तान: जब दिल्ली की राजगद्दी पर बैठी पहली मुस्लिम महिला
रज़िया सुल्तान: जब दिल्ली की राजगद्दी पर बैठी पहली मुस्लिम महिला

रज़िया सुल्तान दिल्ली की पहली महिला मुस्लिम शासक थीं.

उन्होंने दिल्ली पर तीन साल और छह दिन तक शासन किया.

रज़िया सुल्तान के पिता शम्सुद्दीन इल्तुतमिश के कई बेटे थे लेकिन उन्होंने क़ाबिलियत को परखते हुए अपनी बेटी रज़िया को अपना वारिस घोषित कर दिया था.

ये वह वक़्त था, जब महिलाएं पर्दे में ही रहा करती थीं.

विवेचना में रेहान फ़ज़ल सुना रहे हैं रज़िया सुल्तान के संघर्ष की कहानी.

वीडियो: सदफ़ ख़ान

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)