इमरान ख़ान के समर्थक क्यों पहुंचे इस्लामाबाद?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की रिहाई को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) पार्टी के कार्यकर्ता पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाक़े में दाख़िल हुए हैं. पीटीआई का कहना है कि उनपर चलाए गए भ्रष्टाचार के सारे मुक़दमे झूठे हैं और वो विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान बीते साल मई से ही जेल में हैं. इसी साल फ़रवरी में पाकिस्तान के आम चुनावों से पहले इमरान ख़ान की पार्टी के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) सत्ता में आई.
अब इमरान ख़ान की अपील पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक देश के अलग-अलग हिस्सों से राजधानी इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं. देखिए किस ओर बढ़ रहे हैं पाकिस्तान के हालात.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



