फ़ास्टैग का सालाना पास क्या है और इससे आम आदमी को क्या फ़ायदा होगा? - पैसा वसूल
फ़ास्टैग का सालाना पास क्या है और इससे आम आदमी को क्या फ़ायदा होगा? - पैसा वसूल
देशभर के नेशनल हाइवे पर फ़ास्टैग इस्तेमाल करने वालों के लिए केंद्र सरकार ने हाल में एक अहम घोषणा की है.
इस घोषणा के मुताबिक़, अब प्राइवेट वाहन चालक चाहें तो स्पेशल पास बनवा सकते हैं. इसकी मियाद एक साल रखी गई है.
ऐसा कहा गया है कि ये स्कीम हाइवे पर सफ़र को आसान और किफ़ायती बनाएगी.
तो समझते हैं कि ये स्कीम क्या है, इसकी शर्तें क्या हैं, असल में इसका कितना फ़ायदा और किसे होगा..
प्रेज़ेंटर: प्रेरणा
प्रोड्यूसर: दिनेश उप्रेती
वीडियो: सुखमनदीप सिंह
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



