पाकिस्तान में जिस जाफ़र एक्सप्रेस पर हमला हुआ था, उसे इतना क्यों सजाया गया?
पाकिस्तान में जिस जाफ़र एक्सप्रेस पर हमला हुआ था, उसे इतना क्यों सजाया गया?
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 11 मार्च को एक घातक हमले के बाद जाफ़र एक्सप्रेस की सेवा निलंबित कर दी गई थी.
हालांकि अब जाफ़र एक्सप्रेस फिर से पटरी पर लौट आई है. गुरुवार 27 मार्च को इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है.
गुरुवार 27 मार्च को ट्रेन पेशावर से क्वेटा के लिए रवाना हुई. इस मौक़े को ख़ास बनाने के लिए ट्रेन को सजाया भी गया था.
लगभग 34 घंटे की क्रॉस-कंट्री जाफ़र एक्सप्रेस देश की एकमात्र ऐसी रेल सेवा है जो पाकिस्तान के चार प्रांतों से होकर गुज़रती है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



