पश्चिम बंगाल में रातोंरात चली गई हज़ारों शिक्षकों की नौकरी, क्या है ये मामला
पश्चिम बंगाल में रातोंरात चली गई हज़ारों शिक्षकों की नौकरी, क्या है ये मामला
कलकत्ता हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद जिन लोगों की नौकरी चली गई उन्होंने क्या कहा?

कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने बीते दिन शिक्षक भर्ती घोटाले से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई के बाद साल 2016 में स्कूल सेवा आयोग की ओर से चुने गए क़रीब 25 हज़ार से अधिक शिक्षकों और गै़र-शिक्षण कर्मचारियों को नौकरियों से हटा दिया.
अदालत ने उस साल की पूरी भर्ती प्रक्रिया ही रद्द कर दी है. इससे अपनी मेरिट के बल पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों में भारी हताशा और नाराज़गी है.
रिपोर्ट: अमिताभ भट्टासाली
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



