सूडान के संघर्ष में क्या विदेशी हथियार मोड़ रहे हैं जंग का रुख़
सूडान के संघर्ष में क्या विदेशी हथियार मोड़ रहे हैं जंग का रुख़
एक साल से भी ज़्यादा हो गया जबसे अफ़्रीकी देश सूडान हिंसा की आग में जल रहा है.
सूडान की सेना और वहां की पैरामिलिट्री के बीच संघर्ष जारी है.
वहां के दो सबसे ताक़तवर जनरल सेना प्रमुख अब्देल फ़तह अल बुरहान और आरएसएफ़ कमांडर मोहम्मद हमदान दगालो आमने सामने हैं.
इस संघर्ष में अब तक हज़ारों लोग मारे गए हैं और लाखों विस्थापित हुए हैं.
लेकिन क्या इस संघर्ष में विदेशी हथियार जंग का रूख़ मोड़ रहे हैं?
करेंगे इसकी पड़ताल आज कवर स्टोरी में

इमेज स्रोत, AFP
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



