शाम्भवी चौधरी कौन हैं, जिन्हें चिराग पासवान ने चचेरे भाई के ख़िलाफ़ समस्तीपुर सीट से टिकट दिया
बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट एकाएक सुर्ख़ियों में आ गया है. यहां चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की ओर से शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट एकाएक सुर्ख़ियों में आ गया है. यहां चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की ओर से शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से मौजूदा सांसद उनके चचेरे भाई प्रिंस हैं.
दूसरी ओर शांभवी जनता दल यूनाइटेड के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी है.
शांभवी की चर्चा उस समय भी हुई थी, जब उन्होंने चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे कुणाल किशोर के बेटे से शादी की थी. शांभवी सिर्फ़ 25 साल की हैं और अपनी दावेदारी मज़बूती से पेश कर रही हैं. उनसे बात की है पटना से हमारे सहयोगी पत्रकार विष्णु नारायण.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



