गुजरात में इस महिला मैकेनिक ने पेश की है कमाल की मिसाल
जैसे ही आप मैकेनिक शब्द सुनते हैं तो आपके दिमाग में एक हाथ में टूल लिए हुए आदमी की छवि बनती है.
लेकिन गुजरात के डांग ज़िले के जामनविहीर गांव में तेजस्वी गायकवाड़ नाम की ये महिला दुपहिया गाड़ियों की मैकेनिक हैं.
इन्होंने एक ऐसा काम चुना है जो आमतौर से माना जाता है कि वो पुरुष ही करते हैं.
आईटीआई मैकेनिक कोर्स करने के बाद तेजस्विनी ने ये तय किया कि वो किसी नौकरी की तलाश नहीं करेंगी और अपना खुद का कारोबार शुरू करेंगी.
शुरुआत में उन्हें कुछ परेशानियां आईं. लेकिन कुछ वक्त के बाद तेजस्विनी ने अपना खुद का दुपहिया गाड़ियों का गैराज खोला. उनके पति ने इस फैसले का समर्थन किया.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



